Friday, January 16, 2026
HomeकानपुरKanpur : 18 जनवरी को बूथ डे, 3770 बूथों पर मौजूद रहेंगे...

Kanpur : 18 जनवरी को बूथ डे, 3770 बूथों पर मौजूद रहेंगे बीएलओ : डीएम

 

Knpur । विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची से संबंधित कार्यों के लिए 18 जनवरी को बूथ डे आयोजित किया जाएगा। इस दिन जनपद के सभी 3770 मतदान केंद्रों (मतदेय स्थलों) पर संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक उपस्थित रहेंगे। आम नागरिक अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर मतदाता सूची से जुड़े विभिन्न कार्य करा सकेंगे।

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदाता सूची को अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 01 जनवरी 2026 अर्हता तिथि के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की आलेख्य (ड्राफ्ट) मतदाता सूची का प्रकाशन 6 जनवरी 2026 को किया जा चुका है।

इस अभियान के अंतर्गत नए मतदाताओं का पंजीकरण, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने, मतदाता विवरण में त्रुटि सुधार, पता परिवर्तन तथा डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र से संबंधित आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। नए मतदाताओं के लिए प्रारूप-6, नाम अपमार्जन के लिए प्रारूप-7 तथा प्रविष्टि सुधार, पता परिवर्तन अथवा डुप्लीकेट पहचान पत्र के लिए प्रारूप-8 निर्धारित किया गया है। ये प्रारूप 6 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय या बीएलओ के पास जमा किए जा सकते हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत वे सभी व्यक्ति मतदाता बनने के पात्र हैं, जो 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं या करने वाले हैं। इसके अतिरिक्त 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर की अर्हता तिथियों के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र युवाओं से भी प्रारूप-6 प्राप्त कर नियमानुसार उनके नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत आवेदनों से संबंधित सूचियां प्रारूप-9, 10, 11, 11-क एवं 11-ख के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी, कानपुर नगर की आधिकारिक वेबसाइट
https://kanpurnagar.nic.in/deo-portal/
पर देखी जा सकती हैं।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद के नागरिकों से अपील की है कि वे 18 जनवरी को आयोजित बूथ डे का अधिकतम लाभ उठाएं और स्वयं तथा अपने परिवार के सभी पात्र सदस्यों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाने में सहभागिता करें।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...