Kanpur । बेनाझाबर स्थित बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में 69वीं जनपदीय कुराश प्रतियोगिता रविवार को हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ जनपदीय क्रीड़ा सचिव एनपी सिंह गौर ने किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजमोहन कुमार सिंह, आयोजक सचिव आशीष शुक्ला,सह सचिव सत्य प्रकाश तिवारी, उप-प्रधानाचार्या मंजूबाला श्रीवास्तव,जिला कुराश सचिव शगुन, शिव सेवक, संदीप वर्मा, कल्पना अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।
प्रतियोगिता का परिणाम–अंडर-14 बालिका वर्ग में गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज लाटूश रोड विजेता
अंडर-14 बालक वर्ग में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन विजेता
अंडर-17 बालक वर्ग में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन विजेता
अंडर-17 बालिका वर्ग में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन विजेता
अंडर-19 बालक वर्ग में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन विजेता