Kanpur । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के तत्वावधान में जनपदीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को अर्मापुर स्थित राजकीय ऑर्डनेंस फैक्ट्री इंटर कॉलेज में हुआ। प्रतियोगिता में अंडर-14, 17 व 19 आयु वर्ग में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन विजेता व राजकीय ऑर्डनेंस फैक्ट्री इंटर कॉलेज उपविजेता रहा।
प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय की प्रिंसिपल कुसुम कुमारी कुशवाहा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता के बालक अंडर-14 वर्ग में सचिन, श्रेष्ठ और बालिका वर्ग में आद्या, चाहत विजेता रहीं। बालक अंडर-17 वर्ग में कृष्णा, अनिकेत, आयुष, केशव, शिवा ने, तो बालिका वर्ग में वैष्णवी, निधि, सन्द्रेला, अंचल, निष्ठा ने जीत दर्ज की।
बालक अंडर-19 वर्ग में आदित्य, दया, अजय प्रताप व बालिका वर्ग में संस्कृति, नम्रता,वैष्णवी ने जीत दर्ज की। विद्यालय के खेल अध्यापक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि विजेता खिलाड़ी 23 अगस्त को फर्रुखाबाद में होने वाली मंडलीय जूडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर एनपी सिंह गौर, शिव सेवक शर्मा, मनीषा, दया, आशीष सिंह, आरव मौर्या आदि मौजूद रहे।