Kanpu। बेसिक स्कूलों की शिक्षा को और अधिक बेहतर बनने के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र कल्याणपुर में खंड शिक्षा अधिकारी ने डॉ.अनिल कुमार सिंह अध्यापकों संग बैठक की। खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निर्देशित करते हुए कहा की कायाकल्प,आधार सत्यापन,यू-डायस प्लस,डीसीएफ फीडिंग,मि-डे मील निपुण भारत मिशन,स्कूल रेडिनेश की गतिविधियों का संचालन,प्रेरणा पोर्टल पर नवीन नामांकित बच्चों का ब्योरा,डीबीटी के तहत दी गई धनराशि का सदुपयोग और लाभार्थी की फोटो अपलोड कर कार्य पूरे करे।
उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा कि हमारे हाथों में देश के भविष्य को बनाने का जिम्मा है।इसके लिए हमें ईमानदारी से काम करने की जरूरत है।आज के बच्चे कल देश का भविष्य हैं। इसके लिए हमें अपने काम को बेहतर तरीके से अंजाम देना है। इस मौके पर समस्त प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।