Kanpur । शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने कल्याणपुर ब्लाक के आधा दर्जन से अधिक प्राइमरी और जूनियर विद्यालय का निरीक्षण से हड़कंप मच गया । उन्होंने स्कूली बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए शिक्षकों को दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे-मिल की भी जांच कर गुणवत्ता अच्छी रखने के निर्देश दिए।खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल कुमार सिंह ने जगतपुर,भीसी जरिगाँव प्राइमरी और जूनियर,प्राइमरी नकटू,यूपीएस छत्तापुरवा,कटरा घनश्याम स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सभी स्कूलों की पूरी व्यवस्था की गहनता से जांच की गयी। खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति, सुबह की सभा, विद्यार्थियों की गतिविधियों की जांच की। उन्होंने शिक्षकों को अपने रिकार्ड पूरे करने के साथ ही कड़ी मेहनत और लगन से विद्यार्थियों को पढ़ाने की हिदायत दी।
खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने का भी निर्देश दिया।खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा के औचक निरीक्षण का उद्देश्य शिक्षकों और छात्रों के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण से घबराने की जरूरत नहीं है और शिक्षकों को कमियों को दूर करने के लिए ईमानदारी से प्रयास करना चाहिए।