Kanpur । कल्याणपुर में रविवार की जन्मदिन पार्टी में डांस को लेकर शुरू हुआ विवाद मंगलवार देर शाम भयंकर मारपीट में बदल गया। राजकीय उन्नयन बस्ती में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में दोनों ओर के दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें तुरंत एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में 10 से अधिक महिलाएं और पुरुष एक-दूसरे पर लाठियों से हमला करते दिखाई दे रहे हैं। घायलों में ऑटो चालक निखिल और सोनू शामिल हैं।स्थानीय लोगों के अनुसार, रविवार को हुई जन्मदिन पार्टी में डांस को लेकर विवाद हुआ था, उस समय पुलिस ने 151 की कार्रवाई की थी। मंगलवार को फिर से झगड़ा भड़क गया और स्थानीय लोगों ने मारपीट का वीडियो बना लिया।
वीडियो फुटेज से पहचान, मुकदमा दर्ज
“मारपीट करने वालों की पहचान वीडियो फुटेज से कराई जा रही है। दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।-राजेंद्र कांत शुक्ला, थाना प्रभारी कल्याणपुर


