आखिरी ओवर में राजस्थान से मिली दो विकेट की शिकस्त
Kanpur । बीसीसीआई की अंडर-19 वीनू माकड ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में उत्तर प्रदेश को सोमवार को दूसरी शिकस्त का सामना करना पड़ा। रांची के जेएससीए ओवल ग्राउंड में खेले गये इस रोमांचक मुकाबले में उप्र को राजस्थान ने दो विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी उप की टीम 49.5 ओवर में 238 रनों पर सिमट गयी।
टीम से कार्तिकेय सिंह ने सर्वोधिक 48 रन बनाए वहीं शांतनु सिंह ने 45, युश प्रधान ने 36, आदित्य कुमार सिंह ने 31, कप्तान भव्य गोयल ने 30 रनों का योगदान किया। राजस्थान की तरफ में हनी प्रताप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते ह्या पांच तथा भव्यराज ने चार विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने 49.5 ओवर में आठ विकेट पर 239 रन बनाते हा दो विकेट से जीत हासिल की।
टीम में हर्ष डाग्डी ने 61. शिफान खान ने 36, जयवर्द्धन सिंह और कुशाग्र आह्या ने 31-31 रनों की पारी ण्वेली उम्र से अयान अकरम और आदित्य कुमार सिंह ने दो-दो विकेट तथा दक्ष चंदेल, शांतन सिंह, कार्तिकेय वाष्र्णेय और भावी शर्मा को एक-एक मफलता मिला