बच्ची को चिल्लाते हुए सुना, “भैया, मैं इनको नहीं जानती, ये लोग मुझे जबरदस्ती ले जा रहे हैं
ताइक्वांडो की ट्रेनिंग आई काम,डिलीवरी ब्वॉय ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से 11 साल की बच्ची को बचाया
कानपुर ।चकेरी इलाके में एक 11 वर्षीय बच्ची का अपहरण के प्रयास को एक डिलीवरी ब्वॉय ने नाकाम कर दिया। ताइक्वांडो क्लास से लौट रही बच्ची को बाइक सवार दो युवकों ने जबरन ले जाने की कोशिश की, लेकिन बच्ची के शोर मचाने और डिलीवरी ब्वॉय के हस्तक्षेप के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
यह घटना उस समय हुई जब 11 वर्षीय बच्ची चकेरी क्षेत्र में स्थित खत्री धर्मशाला से अपनी नियमित ताइक्वांडो क्लास खत्म कर घर लौट रही थी। बच्ची की मां संध्या के अनुसार, उनकी बेटी शाम 6 बजकर 20 मिनट पर घर से महज 100 मीटर की दूरी पर थी। जब बाइक पर सवार दो अज्ञात लड़के उसके पास आकर रुके।
आरोपियों में से एक ने बच्ची से उसके पिता के बारे में पूछा। जब बच्ची ने बताया कि उसके पिता घर पर नहीं हैं, तो युवक ने उसे बहलाने की कोशिश करते हुए कहा कि उसके पिता ने ही उसे भेजा है और वे उसे कुछ दिलाकर घर छोड़ देंगे।
जब बच्ची ने साथ जाने से इनकार कर दिया, तो युवकों ने उसका हाथ पकड़कर उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठाने का प्रयास किया। इसी दौरान पास में मौजूद एक डिलीवरी ब्वॉय ने बच्ची को चिल्लाते हुए सुना, “भैया, मैं इनको नहीं जानती, ये लोग मुझे जबरदस्ती ले जा रहे हैं।
बच्ची की चीख सुनकर डिलीवरी ब्वॉय तुरंत मदद के लिए आगे बढ़ा। डिलीवरी ब्वॉय को अपनी ओर आता देख बच्ची को हिम्मत मिली और वह भागने लगी। इस छीना-झपटी में एक आरोपी ने बच्ची के पैर में डंडे से भी वार किया, लेकिन वह किसी तरह बचकर अपने घर पहुंचने में कामयाब रही। लोगों को इकट्ठा होता देख आरोपी बाइक सवार मौके से भाग निकले।
इस मामले में डीसीपी पूर्वी, सत्यजीत गुप्ता ने बताया है कि पीड़िता की माँ की तरफ से तहरीर मिल गई है और उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की गई है।
लेकिन फिलहाल ऐसी कोई घटना कैमरे में कैद नहीं हुई है। डीसीपी ने आश्वासन दिया है कि क्षेत्रीय पुलिस को पीड़िता से विस्तार से बात करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।