Kanpur ।उत्तर प्रदेश एटीएस ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कानपुर की गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भेजने वाले अभियुक्त कुमार विकास को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त ने कथित पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा के साथ मिलकर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की गोपनीय सूचनाएं साझा की थीं।
अभियुक्त कुमार विकास, जो कि कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में जूनियर वर्क्स मैनेजर के पद पर नियुक्त था, ने जनवरी 2025 में फेसबुक के माध्यम से कथित पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा से संपर्क में आया था। इसके बाद, उसने लूडो ऐप का उपयोग करके गोपनीय रूप से वार्ता की और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की गोपनीय सूचनाएं साझा कीं।एटीएस उत्तर प्रदेश ने अभियुक्त के खिलाफ थाना एटीएस, लखनऊ में मामला दर्ज किया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बता दे कि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री हजरतपुर फिरोजाबाद में कार्यरत रविन्द्र कुमार को एटीएस उत्तर प्रदेश द्वारा गिरफ्तार गया, जो कि कथित पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा के साथ षड्यंत्र कर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की गोपनीय एवं महत्वपूर्ण संवेदनशील सूचनायें/दस्तावेज साझा करता था। इसी क्रम में एटीएस उत्तर प्रदेश को आसूचना प्राप्त हुयी कि उक्त कथित पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, कानपुर में कार्यरत कुमार विकास भी जुड़ा है और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की गोपनीय सूचनायें व दस्तावेज वाट्सएप के माध्यम से कथित पाकिस्तानी एजेंट को उपलब्ध करा रहा है।
एटीएस उत्तर प्रदेश द्वारा उक्त आसूचना की गहनता से जाँच व अभियुक्त से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि कुमार विकास पुत्र श्री अशोक कुमार निवासी-ग्राम व पोस्ट- शाहजहाँपुर, थाना सट्टी, जनपद कानपुर देहात, वर्तमान पता-C-131 न्यू हाईवेसिटी, नारामऊ थाना बिठूर, जनपद कानपुर नगर जो कि कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में जूनियर वर्क्स मैनेजर के पद पर नियुक्त है, जनवरी 2025 में कथित पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा से फेसबुक के माध्यम से सम्पर्क में आया।
उक्त कथित पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा (छद्म नाम) द्वारा खुद को भारत हैवी इलेक्ट्रानिक लिमिटेड (BHEL) में कार्य करना बताकर व्हाट्सऐप मैसेंजर पर बातचीत कर मोबाइल नम्बर साझा किये गये। अभियुक्त कुमार विकास द्वारा पाकिस्तानी कथित एजेंट नेहा शर्मा से गोपनीय रूप से वार्ता करने हेतु लूडो ऐप का इस्तेमाल किया जाता था।
कथित एजेंट के कहने पर पैसों के लालच में अभियुक्त कुमार विकास द्वारा आर्डिनेन्स फैक्ट्री के डाक्यूमेण्ट्स, उपकरणों व निर्माण होने वाले गोला बारूद, कर्मचारियों की अटेन्डेन्स शीट, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कानपुर के अन्दर मशीनें व ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कानपुर की प्रोडक्शन सम्बन्धी चार्ट आदि की फोटो व महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाए कथित पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा को भेजी गयी।
अभियुक्त कुमार विकास द्वारा आपराधिक षड्यंत्र के तहत सूचनाएं कथित पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा को साझा की गयी हैं, जिनका प्रयोग भारत देश की एकता, अखण्डता एवं संप्रभुता को प्रतिकूल रूप से प्रभावित कर सकता है और देश में अस्थिरता उत्पन्न कर सकता है, जिसके दृष्टिगत थाना एटीएस, लखनऊ में मु.अ.सं. 02/2025 धारा-148 बीएनएस व 3/4/5 शासकीय गोपनीयता अधिनियम पंजीकृत कर, अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. कुमार विकास पुत्र अशोक कुमार (उम्र करीब 38 वर्ष)
निवासी-ग्राम व पोस्ट- शाहजहाँपुर, थाना शट्टी, जनपद कानपुर देहात, वर्तमान पता-C-131 न्यू हाईवेसिटी, नारामऊ थाना बिठूर