Tuesday, July 8, 2025
HomeखेलKanpur जेएनटी अंडर-12 के सर्वश्रेष्ठ 30 खिलाड़ी चयनित

Kanpur जेएनटी अंडर-12 के सर्वश्रेष्ठ 30 खिलाड़ी चयनित

प्रतिभावान  खिलाड़ियों को  उत्तर प्रदेश की अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता ट्रायल लिए मिलेगा प्रशिक्षण
Kanpur । जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा पिछले माह समाप्त हुई जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग के उपरांत मंगलवार को टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 30 खिलाड़ियों को चयनित किया गया है। इन खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश की अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के ट्रायल हेतु तैयार किया जायेगा।
 संस्था के निदेशक संजय तिवारी ने बताया कि जेएनटी की यह एक महत्वाकांशी योजना है, जिसमें वर्ष भर चलने वाले इस कार्यक्रम में खिलाड़ियों को तैयार किया जायेगा। जिसमें उनका कैम्प व पारपंरिक इनिंग मैच संस्था द्वारा कराये जायेंगे। साथ ही कैम्प में पूर्व रणजी खिलाड़ियों द्वारा उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस वर्ष 30  खिलाड़ियों में 14 कानपुर, 4-4 लखनऊ व वाराणसी, तीन सुल्तानपुर तथा एक-एक झांसी, औरैया, देवरिया, उरई व चित्रकूट के शामिल हैं। इन श्रेष्ठ खिलाड़ियों में 14 बल्लेबाज, आठ मध्यम गति के गेंदबाज, चार स्पिनर व दो विकेटकीपर शामिल हैं। गौरतलब है कि पिछले 12 वर्षों से आयोजित हो रही जेएनटी से 27 खिलाड़ी अभी तक विभिन्न आयु वर्ग में प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
चुने गये 30 खिलाड़ीः कृष्ण यादव, अनंत कुमार मिश्रा, अमृत सचान, रेयांश पाल, विराट महेश्वरी, जियांश रमानी, अयान पुरोहित, आदर्श पाल, दिवांश शुक्ला, यशस्वी यादव, आयुष्मान सिंह, राजवीर अग्रवाल, कृष्ण शुक्ला, आदित्य श्रीवास्तव (सभी कानपुर), हर्षवर्धन पंत, विराज पाल, मयंक सिंह, शिव स्वास्तिक द्विवेदी (सभी लखनऊ), श्रेयांश उपाध्याय, क्रिश सिंह, श्रेयांस, अफाल हबीब (सभी वाराणसी), सर्वेश कुमार शुक्ला, मिहिर सिंह, रेयांश यादव (तीनों सुल्तानपुर), आदित्य यादव (झांसी), र्धेय अग्रवाल (औरैया), अभिनव (देवरिया), यशराज सिंह (उरई), आयुष विश्वकर्मा (चित्रकूट)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...