Kanpur।खेल विभाग की ओर से सबजूनियर बालिका बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता 13 से 16 फरवरी को आगरा में होगी। इसमें हिस्सा लेने के लिए कानपुर टीम की ट्रायल के बाद शनिवार को घोषणा हुई। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी विजय कुमार ने दी।
चयनित टीम-अनन्या मिश्रा, गौरी कनौजिया, वान्या वर्मा, श्रेया, धारणी, नब्या साहू, विदूषी सिंह, दीक्षा जायसवाल, काव्या पाल, मीनाक्षी शुक्ला, अक्षिता अग्रवाल, अमृता, तनिषा शामिल है।