Kanpur। अंतर पब्लिक स्कूल आमंत्रण बास्केटबॉल प्रतियोगिता मंगलवार को बर्रा दो स्थित पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन स्कूल में दूसरे दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। बालिका वर्ग में डीपीएस कल्याणपुर और श्री राम एजुकेशन सेंटर पनकी ने जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
वही, बालक वर्ग वीरेन्द्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर श्याम नगर, जयनारायण विद्या मंदिर, सीएचएस और पूर्णचन्द्र विद्यानिकेतन ने सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। दूसरे दिन बालिका वर्ग के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में श्री राम एजुकेशन सेंटर पनकी ने केडीएमए बर्रा को 4-0 से हराया। दूसरे मुकाबले में डीपीएस कल्याणपुर ने वीरेंद्र स्वरूप श्याम नगर को 16- 9 अंकों से पराजित किया। बालक वर्ग के पहले मैच में जय नारायण स्कूल ने केडीएमए को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 24-23 अंक से पराजित किया।
विजेता टीम की ओर से ध्रुव ने 15 अंक किया दूसरे मैच में सीएचएस स्कूल ने गुलमोहर स्कूल को 31-19 अंक से पराजित किया। जीत में जतिन ने 14 अंक किए। तीसरे मुकाबले में पूर्णचंद्र विद्या निकेतन ने दून इंटरनेशनल को 27-6 से मात दी। जीत में मुदित ने 14 अंक के चौथे मुकाबले में वीरेंद्र स्वरूप श्याम नगर ने डीपीएस बर्रा को 32-8 अंक से हराया। जीत में निमेष में 11 अंक किए। बुधवार को सभी टीमों के बीच सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।