Thursday, December 11, 2025
HomeखेलKanpur : बरेली हंटर्स और मेरठ जोन फाइनल में आमने-सामने

Kanpur : बरेली हंटर्स और मेरठ जोन फाइनल में आमने-सामने

Kanpur । 26वीं यूपी पुलिस वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को पहले सेमीफाइनल में बरेली हंटर्स ने पीएसी पूर्वी जोन क्रिकेट टीम को 64 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। तो दूसरे सेमीफाइनल मैच में मेरठ जोन ने प्रयागराज जोन को सात विकेट से मात देकर फाइनल में स्थान पक्का किया।

श्यामनगर स्थित पीएसी मैदान पर खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में बरेली हंटर्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 209 रन बनाए। टीम से अन्नू चपराना ने 70 रन व मोहित कटारिया ने 52 रन की अर्द्धशतकीय पारियां खेली, तो गेंदबाजी में नवनीत सिंह, फैजान, शुभम व उदय यादव ने एक-एक विकेट झटका।

जवाब में पीएसी पूर्वी जोन क्रिकेट टीम 17.3 ओवर में 145 रन पर सिमट गई। टीम से कल्पनीत ने 26, मनीष शर्मा ने 25 व आशीष ने 23 रन बनाए, तो गेंदबाजी में कमल चंदेल ने तीन, अन्नू चपराना ने दो और अचिन, मानिक, चेतन, राहुल, मोहित ने एक-एक विकेट चटकाए। प्लेयर ऑफ द मैच अन्नू चपराना को चुना गया।

फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर दूसरे सेमीफाइनल मैच में प्रयागराज जोन की पूरी टीम 18.3 ओवर में 89 रन पर ढ़ेर हो गई। टीम से सर्वाधिक 16 रन की पारी अभिषेक शुक्ला ने खेली, तो गेंदबाजी में धर्मेंद्र सिंह ने चार, विवेक, ज्ञानेंद्र सिंह ने दो-दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरठ जोन ने 10.4 ओवर में तीन विकेट पर 90 रन बनाकर मैच जीता।

जीत में अमन जुरैल ने 22, राहुल ने 21 रन बनाए, तो गेंदबाजी में शिवजीत ने दो विकेट अपने नाम किए। प्लेयर ऑफ द मैच धर्मेद्र सिंह को चुना गया। फाइनल मैच शुक्रवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में बरेली हंटर्स और मेरठ जोन के बीच सुबह आठ बजे से खेला जाएगा।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...