Kanpur: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित सेंट्रल जोन अन्तर-विश्वविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता पुरुष के दूसरे दिन आईआईटी ग्राउन्ड और डीपीएस आजाद नगर के मैदान पर मुकाबले खेले गए।
पहले मैच में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने जीवाजी विश्वविद्यालय को 2-0 से मात दी। दूसरे मैच में एमसीवी विश्वविद्यालय छतरपुर ने कृषि विश्वविद्यालय प्रयागराज को 2-0 से हराया। तीसरे मैच में पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने एलएनसीटी भोपाल को संघर्षपूर्ण मैच में 4-3 से पराजित किया। चौथे मैच में बेनेट विश्वविद्यालय ने राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय को 2-0 से मात दी। पांचवें मैच में लखनऊ विश्वविद्यालय को आईटीएम ग्वालियर के न आने पर वाॅकओवर मिला। छठवें मैच में सुभारति विश्वविद्यालय को बरेली विश्वविद्यालय के न आने पर वॉकओवर मिला। सातवें मैच में एपीएस रीवा ने मेडी कैप्स विश्वविद्यालय 4-0 से पराजित किया। आठवें मैच में अमिटी विश्वविद्यालय ने जागरण लेक सिटी विश्वविद्यालय को 4-0 से हराया।