Kanpur । बाबा आनन्देश्वर के भक्तों ने होली का त्योहार बड़े ही उत्साह से मनाया। बाबा केबाबा भाबा तेरा रूप निराला, परमट में है डेरा डाला’ के जयघोष के साथ भक्तों ने एक दूसरे के साथ जमकर होली खेली। इस अवसर पर फूलों के साथ अबीर गुलाल के रंगों से पूरा मंदिर ब्रजमय हो गया।
बाबा श्री आनन्देश्वर मित्र मण्डली ने इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें नगर व प्रदेश के कलाकारों द्वारा झांकियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत आचार्य पंडित प्रमोद तिवारी द्वारा बाबा के अभिषेक से की गई।
इसके बाद मित्र मण्डली ने बाबा आनन्देश्वर के साथ होली खेलने के लिए विशेष व्यवस्था की।स अवसर पर भक्तों ने परिसर में ही एक दूसरे के साथ जमकर होली खेली।
बाबा के साथ होली खेलने की अद्भुद छटा देखते ही बन रही थी। भक्ती गीतों पर महत वशिष्ठ गिरी महराज कोठारी, अरूण भारती, विवेकपुरी महराज थाना पट्टी, तनपुरी महराज, महराज प्रधान पुजारी संजय मिश्रा. अनूप पुजारी, अजय सैनी, के०के० तिवारी एवं मण्डली के सदस्य व शिव भक्त मंत्रमुग्ध होकर ढोल व बैंड की थाप पर जमकर भांगडा नाच कर रहे थे।
इस अवसर पर होली खेलने वाले मुख्य रूप से मंदिर के महल व पुजारियों के साथ अभय मिश्रा ‘सुधीर’, दीप चन्द्र दीक्षित, नरेश महेश्वरी,संजीव दीक्षित, राजेन्द्र गुप्त, मोहन चौरसिया, पुनीत अग्रवाल, भूपेन्द्र सिंह,मनोज गुप्ता, अतुल लिवरी, आदर्श गुप्ता, राहुल मिश्रा, कन्हैया गुप्ता, समीर शर्मा, दीपक श्रीवास्तव, सचिन दीक्षित, मनोज जैन, पवन महेश्वरी, आलोक शुक्ला, नरेन्द्र पाल अरोरा, मुनेश दत्त अवस्थी, दिलीप सिंह, राजकुमार गुप्ता, अजय पारिख, आशीष गुप्ता, महेश गुप्ता, नवीन अरोड़ा, सोनू अरोड़ा, अनूप शर्मा के अलावा ऊषा अरोड़ा, रति मिश्रा, किरन गुप्ता, रूबी अवस्थी, मीरा मिश्रा, अनीता श्रीवास्तव, सरला सिंह, मीरा गुप्ता, पूजा तिवारी आदि ने होली में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।