बीसीसीआई की ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश से दो खिलाड़ियों का हुआ चयन
Kanpur । बीसीसीआई की अंडर-19 पुरुष एकदिवसीय चैलेंजर ट्रॉफी में इस बार उत्तर प्रदेश से दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जिसमें सहारनपुर से ऑलराउंडर अयान अकरम और गाजियाबाद के युवा बल्लेबाज शांतनु सिंह का चयन हुआ है। घरेलू सत्र में इस बार खेली गयी वीनू माकड ट्रॉफी में भले ही उत्तर प्रदेश की टीम नॉकआउट दौर में जगह न बना पायी हो लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से 5 से 11 नवंबर तक हैदराबाद में होने वाली चैलेंजर ट्रॉफी के लिए अपनी जगह पक्की की।
इस टूर्नामेंट में कुल चार टीमें बनायी गयी हैं, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय भी शामिल हैं। अयान अकरम और शांतनु सिंह दोनों ही खिलाड़ी टीम-डी में शामिल हैं। यूपी टी-20 लीग के चेयरमैन तथा यूपीसीए के मीडिया कमेटी के को चेयरमैन डा. संजय कपूर ने बताया कि इन खिलाड़ियों का चयन चैलेंजर ट्रॉफी में होना हमारे लिए काफी हर्ष की बात है क्योंकि वीनू माकड ट्रॉफी में इस बार हमें उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं देखने को मिले।
हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया था जिसके दम पर उन्हें देश के चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि हरफनमौला खिलाड़ी अयान में वीनू माकड ट्रॉफी में पांच मैचों में 9 विकेट हासिल किये थे। साथ ही अपने बल्ले से भी जलवा बिखेरा था, जिसमें पंजाब के खिलाफ शानदार 65 रनों की पारी भी शामिल है। वहीं शांतनु ने पांच मैचों में एक शतक की बदौलत 196 रन बनाए थे।


