Kanpur। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में वुमंस टैलेंट हंट क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार
को राहुल सप्रू मैदान केसीए ब्लू एकादश और केसीए ग्रीन एकादश के बीच मैच हुआ। इसमें केसीए
ग्रीन एकादश ने केसीए ब्लू एकादश को चार विकेट से मात दी।
राहुल सप्रू मैदान पर खेले गए मैच में केसीए ब्लू एकादश ने 33.1 ओवरममें 130 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से तृप्ति सिंह ने 79 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में अवनी मिश्रा ने पांच, गरिमा यादव और नंदनी सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते
हुए केसीए ग्रीन एकादश ने 24.5 ओवर में छह विकेट पर 131 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
जीत में श्वेता वर्मा ने 33, शिवानी सिंह ने 31, काव्य बंदोह ने 22 रन की पारियां खेली,तो गेंदबाजी में एंजलीना वर्मा ने तीन और ज्योति यादव ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द वुमंस का खिताब अवनी मिश्रा को चुना गया। यह जानकारी केसीए सचिव कौशल कुमार सिंह
ने दी।


