Kanpur । आठ साल बाद ग्रीन पार्क में खेले गये तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत का तिलक लगाकर सोमवार को भारत ए की टीम शहर से रवाना हुई। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में एशिया कप के हीरो रहे तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा समेत पूरी टीम अलग-अलग चरणों में होटल से गयी। आस्ट्रेलिया की पूरी टीम एक साथ फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुई।

ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया ए वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद मेजबान और मेहमान टीम के खिलाड़ी शहर से विदा हो गए हैं। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन अधिकारियों ने भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों को सोमवार होटल लैंडमार्क से विदा किया।

लोकल मैनेजर की देखरेख में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे। खिलाड़ियों ने दिल्ली मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट पकड़ी। टूर्नामेंट डायरेक्टर डॉक्टर संजय कपूर ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम चकेरी एयरपोर्ट से दिल्ली की फ्लाइट लेकर रवाना हो गई है। जबकि भारतीय खिलाड़ी दो चरण में शहर से विदा हुए। कप्तान श्रेयस अय्यर और सूर्यांश ने चकेरी एयरपोर्ट से मुंबई की फ्लाइट पकड़ी।


तिरंगा लहराकर मेजबान और मेहमान टीम को क्रिकेट प्रेमियों ने विदा किया। इसी प्रकार एयरपोर्ट के पास भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों स्वागत क्रिकेट प्रेमियों ने किया।
मेहमान टीम के खिलाड़ियों को भाया शहर का स्वागत

ऑस्ट्रेलिया टीम के लोकल मैनेजर अश्विनी कोहली ने बताया कि मेहमान टीम के कई खिलाड़ी शहर के स्वागत से अभिभूत दिखे। खिलाड़ियों ने अनौपचारिक मैच में इस प्रकार के उत्साह को यादगार बताया। ऑस्ट्रेलिया टीम के कई खिलाड़ी जेड स्क्वायर में जाकर खरीदारी की।