Kanpur । फिट इंडिया मूवमेंट के तहत शनिवार को न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ओर से क्रिकेट मैच का आयोजन आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब में हुआ। इसमें एश्योरेंस वॉरियर ने आठ विकेट से मैच जीता।मैच की शुरुआत से पहले दोनों टीमों ने राष्ट्र गाया। फिर मैच का उद्घाटन उप महाप्रबंधक गुरिंदर सिंह ने बॉल को हिट करके किया।
फिर टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए इंश्योरेंस
टाइटन ने मोहम्मद तल्हा के शानदार 33 रनों की मदद से 19.4 ओवर में 120 रन बनाए।जवाब में एश्योरेंस वॉरियर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए हारून खान के ऑल राउंड प्रदर्शन 54 रन और 2 विकेट की बदौलत 16.1 ओवर में 8 विकेट 121 रन बनाकर मैच जीता। मैन ऑफ द मैच हारून खान को चुना गया।
विजेता टीम और खिलाड़ियों को उपप्रबंधक गुरविंदर सिंह ने ट्रॉफी से सम्मानित किया। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज म्योर, अशोक वर्मा, राजीव बख्शी, संजीव कालिया, अधिकारी शिखिल मारवाह, अंकित सचान, अभय पांडेय, निशांत यादव, अनीश रस्तोगी समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे