ग्रीनपार्क को एक नई पहचान देगी यह सीरीज,, डॉ संजय कपूर
Kanpur । ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने जा रही भारत-ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज का आगाज़ धूमधाम से होगा। उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सांसद रमेश अवस्थी और महापौर प्रमिला पांडेय घंटी बजाकर करेंगे। लंबे समय से वनडे मुकाबलों से वंचित रहे ग्रीनपार्क को यह सीरीज एक नई पहचान देने जा रही है।
30 सितंबर से दुधिया रोशनी में होने वाले मुकाबले दर्शकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र होंगे। मैच से एक घंटे पहले ही 12.30 बजे से दर्शकों की एंट्री शुरू कर दी जाएगी, ताकि लोग आराम से बैठकर खेल का लुत्फ उठा सकें। ग्रीनपार्क को हाल ही में तीन रणजी मैचों की मेजबानी भी मिली है।
यह सब बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की सक्रियता और प्रयासों से संभव हुआ है। उन्हें पदभार संभालने पर बधाई देते हुए खेलप्रेमियों ने उम्मीद जताई कि भविष्य में ग्रीनपार्क को ऐसे ही बड़े मुकाबले लगातार मिलते रहेंगे।