Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को संडे क्रिकेट लीग सीजन-8 के दो
मुकाबले खेले गए। पहले मैच में नाईट स्र्कोचर्स ने राइजिंग कानपुर वॉरियर्स को पांच विकेट से मात दी। दूसरे मैच में ब्लू वारियर्स ने डैम चाजर्स को 88 रन से पराजित किया।
पीएसी मैदान पर खेले गए पहले मैच में राइजिंग कानपुर वॉरियर्स ने 29.5 ओवर में नौ विकेट पर 220 रन बनाए। टीम से सौरभ गुप्ता ने 40, संजय गुप्ता ने 36, कुनाल पांडे ने 29 रन बनाए, तो गेंदबाजी में निक्की मिश्रा ने चार और अर्पित ने दो को आउट किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए नाईट स्र्कोचर्स ने 29.1 ओवर में पांच विकेट पर 222 रन बनाकर मैच जीता।
जीत में अर्पित ने 80 रन, आशीष कुमार ने 37 व अविनाश कुमार ने 32 रन की पारी खेली,तो गेंदबाजी में अंकुश चौहान ने दो को आउट किया।
प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अर्पित तिवारी को मिला। गंगा बैराज स्थित बीसीए मैदान पर दूसरे मैच में ब्लू वॉरियर्स ने 22 ओवर में नौ विकेट पर 202 रन बनाए। टीम से मनिंदर सिंह ने 80, विजय भान ने 32 रन बनाए, तो गेंदबाजी में मोईन सिद्दीकी, डॉ. आकाश, प्रेम कुमार ने दो-दो विकेट झटके।
जवाब में डैम चाजर्स की टीम 22 ओवर में पांच विकेट पर 114 रन ही बना सकी। टीम से सर्वाधिक 36 रन अभिलाष चतुर्वेदी ने बनाए, तो गेंदबाजी में इंद्र भूषण और ज्ञानेंद्र ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। प्लेयर ऑफ द मैच मनिंदर सिंह को चुना गया। यह जानकारी
केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।


