Kanpur । 54वीं केवी रीजनल स्पोर्ट्स तीरंदाजी प्रतियोगिता 6 मई को कैंट स्थित केंद्रीय विद्यालय में हुई। जिसमें एसएएफ आर्चरी अकादमी अर्मापुर के खिलाड़ियों उपांशु सिंह और समीर कुमार ने अंडर-14 आयु वर्ग में के.अहमद और हिमांशु ने अंडर-17 आयु वर्ग में और मजहर अहमद व गौतम सिंह का अंडर-19 आयु वर्ग में चयन राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए हुआ।
यह प्रतियोगिता हैदराबाद में अगस्त में खेली जाएगी। यह जानकारी जिला तीरंदाजी संघ कानपुर देहात के अध्यक्ष छवि लाल यादव और सचिव अभिषेक कुमार ने दी। इस उपलिब्ध पर संघ के पदाधिकारी पुष्पेंद्र जायसवाल, अक्षत जायसवाल, आवेश कौशिक, राकेश यादव, अश्वनी शुक्ला, वैभव साहू, सुमित कुमार, जय प्रताप सिंह आदि ने सभी को शुभकामनाएं दी।