Kanpur । कानपुर सुपर प्रीमियर लीग फॉर गौरव फर्नीचर कप में रविवार को छह मैच खेले गए। क्राइस्टचर्च मैदान पर पहले मैच में डीआरजी विल्लोज ने 21.3 ओवर में 81 रन बनाए। जवाब में अपोलो क्रिकेट क्लब ने 8.3 ओवर में दो विकेट पर 82 रन बनाकर मैच आठ विकेट से जीता। राष्ट्रीय मैदान पर दूसरे मैच में पर थ्रीएस स्टार ने 19 ओवर में 71 रन बनाए। जवाब में इंडिया मोटर्स ने 11.3 ओवर में छह विकेट पर 72 रन बनाकर मैच चार विकेट से मैच जीता।
एसजे क्रिकेट मैदान पर तीसरे मैच में ऑरेंज आर्मी ने 28 ओवर में 252 रन बनाए। जवाब में एसजी क्लब की पूरी टीम 17.2 ओवर में 120 रन पर ऑलआउट हो गई और ऑरेंज आर्मी ने 132 रन से मैच जीता। अपोलो मैदान, रूमा पर चौथे मैच में जीटीबी वॉरियर्स ने 30 ओवर में आठ विकेट पर 237 रन बनाए।
जवाब में रेंजर्स की पूरी टीम 21.4 ओवर में 100 रन पर सिमट गई और जीटीबी वॉरियर्स ने 137 रन से मैच जीता। जेम्स क्रिकेट मैदान पर पांचवें मैच में कानपुर वाइकिंग्स ने 30 ओवर में छह विकेट पर 195 रन बनाए। जवाब में जेम्स इलेवन ने 29.3 ओवर में पांच विकेट पर 198 रन बनाकर मैच पांच विकेट से जीता।
चंद्रा क्रिकेट एकेडमी मैदान पर छठवें मैच में सक्सेस क्रिकेट क्लब की टीम ने 25 ओवर में आठ विकेट पर 203 रन बनाए। जवाब में जेबीके फ्रेंड्स इलेवन की टीम 25 ओवर में आठ विकेट पर 190 रन ही बना सकी और सक्सेस क्रिकेट क्लब ने 13 रन से मैच जीता।