Kanpur । कानपुर रोलर स्पोटर््स एंड स्टेट वेलफेयर एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा सोमवार को आजाद नगर स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में आयोजित की गयी। जिसमें देवेंद्रसिंह सेंगर को स्पीड चेयरमैन बनाया गया।
इसके अलावा अवगत कराया गया कि संघ की द्वितीय रोलर स्पीड चैम्पियनशिप 27 व 28 सितम्बर को सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में आयोजित की जायगी। जिसके आयोजन सचिव समीर रहमान होंगे। इस मौके पर संघ के महासचिव महबूब बेग,कोषाध्यक्ष मो.फैजल अंसारी, सह सचिव मो.सलमान,शुभम सागर,जुनैद अहमद, समीर खान, मो.तय्यब,निखिल सुमन आदि लोग मौजूद रहे।
—