Kanpur: ग्रीनपार्क में दो मार्च से शुरू हो रही कानपुर प्रीमियर लीग (KPL) के लिए कानपुरियों में जोश भरने के लिए शहर के प्रसिद्ध हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। वह मैच का आंखों देखा हाल भी अपने चिर-परिचित अंदाज में सुनाते हुए दिखायी देंगे। इसके साथ ही सोमवार को केपीएल की फ्रेंचाइजी मालिकों की बैठक में टूर्नामेंट का ड्रॉ ऑफ लॉट्स निकाला जायेगा।
केसीए चेयरमैन डा. संजय कपूर ने बताया कि केपीएल के लिए शहर के हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी को टूर्नामेंट का प्रमोटर बनाया गया है। वह मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों के अंदर जोश भरने का काम करेंगे। इसके अलावा वह अपने अंदाज में मैच की कमेंट्री भी करते हुए दिखायी देंगे। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड कलाकारों के कई डुप्लीकेट भी दर्शक दीर्घाओं में रहकर प्रशंसकों के साथ सेल्फी-फोटो लेंगे। वहीं दोनों मैच के बीच के अंतराल में कई रंगारंग व अंचभित करने वाले कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। जिससे दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिल सके।
डा. कपूर ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद टीमें अभ्यास में जुट चुकी है। वहीं अब सोमवार को केपीएल का फिक्स्चर जारी किया जायेगा। इसके लिए सभी फ्रेंचाइजी के मालिक ड्रॉ ऑफ लॉट्स में शामिल होंगी। जिसमें वह खुद एक-एक करके मैचों के फिक्स्चर को पूर्ण रूप देंगी। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के लिए ग्रीनपार्क में भी कार्य़ शुरू कर दिये गये हैं। केपीएल से संबंधित यदि किसी को किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिये तो वह ग्रीनपार्क स्थित कैंप कार्यालय में वेन्यू डायेेक्टर संजय तिवारी से संपर्क कर सकता है।