Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलKanpur : अनमोल का शतक, गेंदबाज़ों का कमाल, चंडीगढ़ की दूसरी पारी...

Kanpur : अनमोल का शतक, गेंदबाज़ों का कमाल, चंडीगढ़ की दूसरी पारी लड़खड़ाई

Kanpur । बीसीसीआई की कूच बिहार ट्रॉफी के चार दिवसीय मैच में उत्तर प्रदेश ने दूसरे दिन शानदार खेल दिखाते हुए मुकाबले पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। यूपी ने पहली पारी 431 रन के बड़े स्कोर पर समाप्त की और चंडीगढ़ पर 367 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। जवाब में चंडीगढ़ की दूसरी पारी लड़खड़ा गई और दिन का खेल समाप्त होने तक टीम 5 विकेट पर 89 रन ही बना सकी। वह अभी भी 278 रन पीछे है।

सहारनपुर स्थित सॉलिटियर मैदान पर दूसरे दिन यूपी ने अपने पहले दिन के स्कोर 3 विकेट पर 257 रन से आगे खेलना शुरू किया। अनमोल ने शतक जमाते हुए टीम को मजबूती दी। उन्होंने 100 रन बनाए, जबकि अयान अकरम ने 57 और कार्तिकेय सिंह ने 58 रन का योगदान दिया। यूपी की पारी 112.3 ओवर में 431 रन पर समाप्त हुई।

चंडीगढ़ की दूसरी पारी फिर कमजोर शुरुआत के साथ आगे बढ़ी। 37 ओवर में ही बलराज (10), रूपेश (18), अभिमन्यु (23), मारकंडे (1) और सार्थक कमल (12) विकेट खो बैठे।
दिन के अंत में ईस्ट सलारिया 13 और आदित्य शून्य रन पर क्रीज पर टिके थे। यूपी की ओर से यश पंवार ने 3, जबकि आदित्य और रवि सैनी ने 1-1 विकेट हासिल किया।यदि उत्तर प्रदेश तीसरे दिन शेष पांच विकेट जल्द निकाल लेता है, तो टीम पारी और रनों की बढ़त से यह मुकाबला जीत सकती है।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...