Kanpur । थाईलैंड के पटाया शहर में 21 से 23 नवंबर तक थाईलैंड सावसदी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 हुई। इसमें भारत से कानपुर के रहने वाले अनिल श्रीवास्तव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष एकल 50+ आयु वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने मेजबान देश के खिलाड़ी पुण्यावत केहुसूतथि को पराजित किया।
वहीं, मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल में अनिल श्रीवास्तव थाई खिलाड़ी रातिकोण सेसूटोरन के साथ उतरे और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। हालांकि जोड़ी को कड़े संघर्ष में मलेशिया की जेस्टीन और शेरिल गोह की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। अनिल श्रीवास्तव के इस शानदार प्रदर्शन ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का गौरव बढ़ाया है।


