Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलKanpur : इंदिरा शटलर्स ओपन कोर्ट बैडमिंटन में अनन्य शुक्ला विजयी

Kanpur : इंदिरा शटलर्स ओपन कोर्ट बैडमिंटन में अनन्य शुक्ला विजयी

Kanpur। कल्याणपुर के इंदिरा नगर स्थित रामलीला पार्क में इंदिरा शटलर्स की ओर से चौथे ओपन कोर्ट बैडमिंटन टूर्नामेंट में बुधवार को सिंगल, डबल्स और युगल वर्ग के मुकाबले खेले गए। इसमें सिंगल वर्ग में अनन्य शुक्ला ने सक्षम को पराजित किया।

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सतीश निगम और विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर गिरीश दीक्षित ने खिलाड़ियों को हनुमान चालीसा की प्रति प्रदान की। इस मौके पर महेश चंद्र मिश्रा, शैलेंद्र अग्रवाल, डॉ. अश्वनी तिवारी, गौरव मिश्रा, आशुतोष मिश्रा आदि मौजूद रहे।
मुकाबलों के परिणाम :

अंडर-15 बालक सिंगल वर्ग में अनन्य शुक्ला ने सक्षम साहू को 30-19 से मात दी। तो अंडर-15 बालक डबल्स वर्ग में रोहक-देव भाटिया की जोड़ी ने श्रेयांशु-अथर्व को 30-12 से हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया। अंडर-11 बालक युगल वर्ग में श्रेयस झा-विहान सिंह ने आरव-रिदान को 30-28 के रोमांचक मैच में पराजित किया। तो अंडर-11 बालिका युगल वर्ग में आरोही पाल-उशसी झा ने दिव्यता-समृद्धि की जोड़ी को 30-23 से हराया। अंडर-35 बालक वर्ग में आद्री बाजपेई, हर्षित कनोजिया, संस्कार गुप्ता और मेधान्त सिंह सेमीफाइनल में पहुंचे।
वेटरन वर्ग अंडर-55 और 55 से अधिक वर्ग मेें आलोक पांडे-पंकज और विकास अवस्थी-सुनील मिश्रा अगले दौर में प्रवेश किया।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...