Kanpur। राष्ट्रीय खेल दिवस पर दो दिवसीय केएसएस जोन-बी शतरंज प्रतियोगिता पनकी स्थित फ्लोरेस्ट इंटरनेशनल स्कूल में हुई। इसमें 25 स्कूलों के कक्षा 6 से 8 तक के 125 बालकों ने हिस्सा लिया। पांच राउंड तक होने वाली इस प्रतियोगिता में शुक्रवार को तीन राउंड खेले गए। प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल की प्रिंसिपल श्रद्धा शर्मा ने किया। इस मौके पर उपप्रिंसिपल सोमा वर्धन, कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
पहले दिन तीन राउंड के बाद 6 अंक के साथ एलेनहाउस पनकी प्रथम, 5 अंक के साथ डीपीएस बर्रा, हरमिलाप स्कूल, न्यू किंग्सटन, श्रीराम पब्लिक स्कूल किदवईनगर दूसरे और 4 अंक पर आर्चीज हायर सेकेंडरी स्कूल, सीएचएस एजुकेशन सेंटर, दुर्गा प्रसाद विद्यानिकेतन और श्री ओमर वैश्य विद्यापीठ तृतीय स्थान पर हैं।