Sunday, August 31, 2025
HomeखेलKanpur : केएसएस शतरंज चैंपियनशिप में एलेनहाउस बना ओवरऑल चैंपियन

Kanpur : केएसएस शतरंज चैंपियनशिप में एलेनहाउस बना ओवरऑल चैंपियन

Kanpur । दो दिवसीय केएसएस अंतर विद्यालयीय बालक शतरंज चैंपियनशिप का समापन शनिवार को फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल में हुआ। इसमें 10 अंक के साथ एलेनहाउस पब्लिक स्कूल ओवरऑल चैंपियन बना। प्रतियोगिता में कानपुर के 25 विद्यालयों के 125 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। यह प्रतियोगिता ‘बालक’ वर्ग में कक्षा 6 से 8 के लिए आयोजित की गयी। पूरी प्रतियोगिता 5 राउंड में संपन्न हुई। जहाँ बेहद कड़े मुक़ाबले में एलेनहाउस की टीम ने सर्वाधिक 10 अंक अर्जित कर ओवरऑल चैंपियन की ट्रॉफी अपने नाम की।
निर्णायक मंडल में कानपुर शतरंज संघ के सचिव दिलीप श्रीवास्तव समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर प्रिंसिपल श्रद्धा शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर खेल विभागाध्यक्ष संदीप निषाद मौजूद रहे।

पांच राउंड के उपरांत परिणाम:-
1st place:- एलेन हाउस स्कूल ‘ पनकी ‘ 10 अंक।
2nd place:- दुर्गाप्रसाद विद्या निकेतन ‘गुजैनी ‘ 7 अंक।
3rd place:-ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल ‘ श्याम नगर ‘ 7 अंक।

प्रत्येक बोर्ड के बेस्ट परफॉर्मर:-
1st Board:- श्रेयांश शर्मा (अंक ) श्री राम एजुकेशन सेंटर पनकी ।
2nd Board:- कुशाग्र पाठक ( 4.5 अंक ) हर मिलाप मिशन स्कूल रतनलाल नगर।
3rd Board:- यशस्वी दीक्षित ( 4 अंक ) स्कोमिया अकैडमी।
4th Board:- मिहित मौर्या ( 5 अंक ) एलेन हाउस स्कूल रूमा ।
5th Board:- युवम पांडे ( 5 अंक ) डी पी एस बर्रा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...