खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण, आठ रजत और पांच कांस्य सहित 17 पदकों पर किया कब्जा
anpur। सीबीएसई ईस्ट जोन तैराकी प्रतियोगिता बिहार के पटना स्थित डीपीएस में 1 से 5 अगस्त तक हुई। इसमें एलेन हाउस पब्लिक स्कूल खलासी लाइन के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण, आठ रजत और पांच कांस्य पदक अपने नाम किए।
प्रतियोगिता में अविराज मिश्रा ने 1500मी. फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक जीतकर शुरुआत की,जबकि उनके छोटे भाई आराध्य मिश्रा ने 50मी. फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक जीतकर समापन किया। प्रतियोगिता से लौटने पर परिवारजनों और विद्यालय की ओर से खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया।
अविराज मिश्रा और आराध्य मिश्रा ने 2-2 स्वर्ण पदक, 2-2 रजत पदक और 1-1 कांस्य पदक जीते। जबकि आरुष जय सिंघानी ने 3 रजत पदक और 2 कांस्य पदक प्राप्त किए। सूर्यांश केसरवानी ने 1 रजत पदक और 1 कांस्य पदक जीता।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विजयी छात्रों को बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।प्रशिक्षक राजेंद्र कुमार कश्यप ने बताया कि इन चारों छात्रों का जीत के साथ चयन आगामी राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए हुआ है,जो रोहतक में होगी।