Tuesday, January 13, 2026
HomeकानपुरKanpur : खाकी की आड़ में लूट का आरोप, पीड़ित ने थाने...

Kanpur : खाकी की आड़ में लूट का आरोप, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर

Kanpur । थाना सचेंडी क्षेत्र में खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले युवक पर तमंचे के बल पर लूट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित ने थाना प्रभारी को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

ग्राम रजनापुर (नियर धरमंगदपुर) निवासी रवेंद्र कुमार पुत्र मुन्ना लाल के अनुसार, 7 जनवरी 2026 की शाम करीब चार से पांच बजे वह चकरपुर क्षेत्र में अपने वाहन छोटा हाथी की रिपेयरिंग करा रहा था। इसी दौरान सौरभ कुमार उर्फ अज्जू नाम का युवक वहां पहुंचा और उससे विवाद करने लगा। आरोपी ने खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस का कर्मचारी बताते हुए उसे भरोसे में लिया।

पीड़ित का आरोप है कि आरोपी उसे अपनी गाड़ी 2 टन ग्रैंड (UP-78 DS …) में बैठाकर ले गया। जैसे ही वह बैग के साथ वाहन में बैठा, आरोपी ने गेट लॉक कर दिया और सिर पर तमंचा सटाकर बैग में रखे 78 हजार रुपये नकद लूट लिए। आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने पीड़ित का लैपटॉप भी तोड़ दिया और तेज रफ्तार में गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।

रवीन्द्र कुमार के अनुसार, जाते समय आरोपी ने धमकी दी कि यदि उसने पुलिस से शिकायत की तो उसे जान से मार दिया जाएगा। घटना से भयभीत पीड़ित ने थाना सचेंडी पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई।

थाना सचेंडी पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के पुलिसकर्मी होने के दावे की भी पुष्टि की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...