Kanpur: कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) की 9 फरवरी को होने वाली नीलामी में सबकी निगाहें आईपीएल के स्टार क्रिकेटर उपेंद्र यादव पर रहेंगी। नीलामी में उपेंद्र के अलावा कृतज्ञ कुमार सिंह, नमन तिवारी, प्रशांत चौधरी, अलमास शौकत, आर्दश सिंह जैसे स्टार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने करने के लिए छह फ्रेंचाइजी बढ़-चढ़कर बोली लगायेंगी।
केसीए चेयरमैन डा. संजय कपूर ने बताया कि केपीए के पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया 9 फरवरी को गैजेंस क्लब में सबह 11 बजे से शुरू होगी। इसमें 200 खिलाड़ी तीन ग्रुप में शामिल होंगे। जिसमें ग्रुप-ए व बी में रणजी, बोर्ड ट्राफी समेत केडीएमए लीग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहेंगे। वहीं ग्रुप-सी में ट्रायल से चयनित खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ग्रुप-ए के खिलाड़ियों का बेस प्राइस 30, ग्रुप-बी के 20 तथा ग्रुप-सी में दस हजार रुपये हैं। तीनों ग्रुप में सात-सात अन्य शहरों के भी खिलाड़ी रखे गये हैं। ग्रुप-ए व बी में 4-4 खिलाड़ी प्रत्येक फ्रेंचाइजी खरीदेगी।
केपीएल की फ्रेंचाइजी कानपुर प्राइम इंडियन गोविंद नगर, कैंट स्पाट्ंस, सीसामऊ सुपर किंग्स, गंगा बिठूर, मयूर मिरेकल्स कल्याणपुर और टीएसएच ब्लास्टर आर्यनगर को नीलामी के लिए कुल 7.5 लाख रुपये पर्स मनी दिया गया है, जिसके अंदर ही सभी को अपनी टीम का गठन करना होगा। नीलामी को होस्ट करने की जिम्मेेदारी अभिनेत्री ऋष्टि रोड़े निभायेंगी। नीलामी में सबसे बड़ा चेहरा उपेंद्र यादव का रहेगा। कानपुर के रहने वाले उपेंद्र वर्तमान में रेलवे के लिए खेलते हैं। वह भारत-ए टीम के साथ-साथ सनराइजर्स हैदराबाद और उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उपेंद्र ने हाल ही में दिल्ली के खिलाफ रणजी मुकाबले में शानदार शतक लगाया है। इस मैच में विराट कोहली भी खेले थे।
केपीएल के ग्रुप-ए में शामिल खिलाड़ी (बेस प्राइस-30 हजार)
फैज अहमद, अंश तिवारी, अलमास शौकत, सागर शर्मा, आदर्श सिंह, रिषभ मिश्रा, प्रशांत अवस्थी, सतनाम सिंह, अमित पचेरा, त्रिशाल त्रिवेदी, अंबिकेश्वर मिश्रा, अभिषेक तोमर, मयंक सिंह, शिवम दीक्षित, मो. शारिम, अंकुर पनवार, रिषभ राजपूत, उपेंद्र यादव, शमीम हसन (सभी कानपुर), ध्रुप प्रताप, कृतज्ञ कुमार सिंह, नमन तिवारी, प्रशांत चौधरी, शिवम शुक्ला, मानिक बेरी, मो. सैफ (अन्य शहर के खिलाड़ी)।
केपीएल के ग्रुप-बी में शामिल खिलाड़ी (बेस प्राइस-20 हजार)
अमन चौहान, शिवांशु सचान, अर्पित शुक्ला, अभिषेक पाण्डेय, आकाश त्रिवेदी, राहुल सिंह, विदित जोशी, विकास यादव, सार्थक लोहिया, भव्य तिवारी, सुमित सिंह राठौर, सुधांशु चौरसिया, अर्जुन सिंह, आदित्य सिंह, आर्य़न उमराव, दिव्यांशु यादव, आयुष्मान, सत्यम दीक्षित, प्रियांशु पाण्डेय (सभी कानपुर), रवि सिंह, विशाल पाण्डेय, यशोवर्द्धन सिंह, मुकुल यादव, विराट जायसवाल, कामिल खान, युवराज यादव (अन्य शहर के खिलाड़ी)।