Wednesday, January 14, 2026
HomeखेलKanpur : Kanpur : रफ्तार की रेस में अलीशा, शीरान और तेज...

Kanpur : Kanpur : रफ्तार की रेस में अलीशा, शीरान और तेज प्रकाश ने मारी बाजी

सांसद-विधायक खेल स्पर्धा में दिखा खिलाड़ियों का जोश, 600 से अधिक प्रतिभागियों ने आजमाई ताकत

 

 

Kanpur। युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को सांसद-विधायक खेल स्पर्धा-2025 में दूसरे
दिन कैंट और ग्रीनपार्क में मुकाबले खेले गए। इसमें 600 से अ​धिक ​खिलाड़ी मौजूद रहे, उन्होंने 100मी., 200मी., 400मी., 800मी., 1500मी. दौड़ में जीत के साथ पदक हासिल किए।

#kanpur

दूसरे दिन प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष दक्षिण शिवराम सिंह और पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने दीप प्रज्जवलित कर किया।प्रतियोगिता के परिणाम– 200 मी. सीनियर बालिका वर्ग में अलीशा प्रथम रहीं, जबकि 200 मी. सीनियर बालक वर्ग में मोहम्मद शीरान ने बाजी मारी।

#kanpur 100 मी. सीनियर बालक वर्ग में नवीन सरताज विजेता बने और 1500 मी. सीनियर बालक वर्ग में तेज प्रकाश तिवारी प्रथम स्थान पर रहे। 800मी. सबजूनियर बालक वर्ग में उमेर प्रथम, आशुतोष द्वितीय और अर्जुन तृतीय रहे। जबकि 800मी. जूनियर बालिका वर्ग में श्वेता प्रथम, आराध्या बाजपेई द्वितीय और नेहा तृतीय रहीं। 400मी. सबजूनियर बालक वर्ग में पर्व राय प्रथम, तो बालिका वर्ग में पावनी प्रथम रहीं।

#kanpur

जूनियर बालिका वर्ग में आराध्या बाजपेई और सीनियर
बालक वर्ग में अतुल प्रथम रहे। सबजूनियर कबड्डी बालिका वर्ग में कैंटोनमेंट बोर्ड की टीम विजेता रहीं, जबकि केंद्रीय विद्यालय कैंट द्वितीय स्थान पर रहा। सबजूनियर कबड्डी बालक वर्ग में केंद्रीय विद्यालय कैंट विजेता बना। वॉलीबॉल में केवी सेकेंड, फुटबाल बालिका वर्ग में कैंटोनमेंट बोर्ड, कबड्डी जूनियर बालक वर्ग में मारवाड़ी स्कूल की टीम और खो-खो बालिका
वर्ग में केवी कैंट की टीम प्रथम रही।

#kanpurप्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र भाजपा जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह और पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अपर जिला​धिकारी नगर राजेश कुमार, बीएसए सुरजीत सिंह, युवा कल्याण अ​धिकारी आरती जायसवाल समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...