Wednesday, October 15, 2025
HomeकानपुरKanpur। कनपुरिया अंदाज में दिखे अक्षय कुमार,हजारों फैंन ने किया भव्य स्वागत,जॉली...

Kanpur। कनपुरिया अंदाज में दिखे अक्षय कुमार,हजारों फैंन ने किया भव्य स्वागत,जॉली एलएलबी-3 का ट्रेलर लॉन्च,देखे वीडयो

 

 

Kanpur । बॉलीबुड एक्टर अक्षय कुमार,अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला के साथ कानपुर पहुंच गए हैं। अक्षय ने रेव मॉल में हजारों फैंस के बीच अपनी अपकमिंग फिल्म जॉली एलएलबी-3 का ट्रेलर लॉन्च किया। अक्षय को देखने के लिए फैंस वकील की ड्रेस में पहुंचे। जबकि अक्षय कुमार खुद कनपुरिया अंदाज में नजर आए। वह गले में बड़ा गमछा डाले हुए हैं।

#kanpurवहीं,अरशद वारसी वकील की ड्रेस में फैंस के पहुंचे। सौरभ शुक्ला फॉर्मल ड्रेस में नजर आए। अक्षय-अरशद ने फैंस के बीच से सिनेमाहाल में एंट्री की। फैंस के लव यू-लव यू शोर को सुनकर अक्षय ने कहा कि थोड़ा वेट कीजिए। मैं आपके पास ही आ रहा हूं।

#kanpurफिर अक्षय कुमार ने कानपुर के फेमस डग्गू के लड्‌डू खुद अपने हाथों से फैंस को बांटे। करीब 5000 से ज्यादा फैंस कार्यक्रम में पहुंचे हैं। अक्षय के पहुंचने से पहले फैंस ने बाइक रैली निकाली। फैंस ने जॉली स्टाइल का कानपुर का पान भी बांटा।

ट्रेलर लांच के बाद उन्होंने पत्रकारों और फैंस से बात की। उन्होंने पुलिस को धन्यवाद दिया। कहा- पुलिस ने हम सभी की सुरक्षा का ध्यान रखा। कहा- कानपुर आकर मुझे अच्छा लगा। अब कानपुर बहुत बदल गया है। यहां भी मेट्रो आ गई है। फैंस से उन्होंने कहा- गुटखा खाना बुरी बात है। जॉली एलएलबी-3 फिल्म की टीम रेव-3 मॉल में करीब एक घंटे तक रही। इसके बाद मेरठ के लिए रवाना हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...