Saturday, November 15, 2025
HomeखेलKanpur : अजय शर्मा स्मारक टी-20 टूर्नामेंट का आगाज, आदर्श क्लब की...

Kanpur : अजय शर्मा स्मारक टी-20 टूर्नामेंट का आगाज, आदर्श क्लब की जीत से शुरूआत

Kanpur । तृतीय अजय शर्मा स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर धनवंतरी ट्रॉफी का शुभारंभ सोमवार को हुआ। पहले प्री क्वार्टर फाइनल मैच में मृदुल सचान के 17 रन व तीन विकेट के ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर आदर्श क्लब ने एसएसएस अकादमी को 26 रन से हराया।

किदवईनगर स्थित कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए मैच में आदर्श क्लब ने 20 ओवर में सात विकेट पर 142 रन बनाए। टीम से सतेंद्र यादव व राज कुमार सिंह ने 28-28, निखिल ने 25 व मृदुल सचान ने 17 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अंकित यादव ने तीन, अतुल मौर्या ने दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए एसएसएस अकादमी की पूरी टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 116 रन ही बना सकी।

टीम से सत्य कुमार ने 24 रन बनाए, तो गेंदबाजी में मृदुल सचान और अमित कुमार ने तीन-तीन विकेट व ऋषि यादव ने एक को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच मृदुल सचान को दिया गया। इससे पहले मैच का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, भाजपा जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, केसीए अध्यक्ष एसएस सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर संजय तिवारी, विनोद द्विवेदी, शैलेंद्र शुक्ला आदि मौजूद रहे।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...