Monday, March 10, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
spot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलKanpur : आगरा वेटरंस ने वाराणसी वेटरंस को मात देकर बना चैम्पियन

Kanpur : आगरा वेटरंस ने वाराणसी वेटरंस को मात देकर बना चैम्पियन

Kanpur । डॉ. गौर हरि सिंहानिया टीएसएच ट्रॉफी का फाइनल मैच रविवार को आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) में हुआ। इसमें आगरा वेटरंस ने वाराणसी वेटरंस को 81 रन से मात देकर खिताब पर कब्जा किया।फाइनल मैच का शुभारंभ पूर्व टेस्ट खिलाड़ी गोपाल शर्मा व डॉ. निधिपति सिंहानिया के प्रतिनिध डॉ. जितेंद्र अवस्थी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।आगरा वेटरंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुुए 20 ओवरममें पांच विकेट पर 187 रन बनाए। इसमें धीरज शर्मा ने 51 रन, हरवीर सिंह ने 34 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में निसार सिद्दीकी ने तीन को आउट किया।
जवाब में वाराणसी वेटरंस की पूरी टीम 18.2 ओवर में 106 रन पर ढ़ेर हो गई। टीम से नासिर अली व प्रमोद राय ने 26-26 रन बनाए, तो गेंदबाजी में गिरीजेश शर्मा व हरवीर सिंह ने तीन-तीन को आउट किया। फाइनल मैच में श्रेष्ठ गेंदबाज हरवीर सिंह, श्रेष्ठ बल्लेबाज धीरज शर्मा रहे। मुख्य अतिथि बिग्रेडियर सबरबुल हसन ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। इस मौके पर अध्यक्ष डॉ. आईएम रोहतगी, सचिव गिरीश कपूर, राहुल सप्रू, योगेश अग्रवाल, संजीव पाठक, डॉ. देवेंद्र द्विवेदी, विजय दीक्षित समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...