Kanpur । छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में मंगलवार को नार्थ जोन अंतरविश्वविद्यालयीय खो-खो पुरुष प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। 25 फरवरी से एक मार्च तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 42 टीमों के 650 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पहले दिन दो मुकाबले खेले गए।इसमें डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा और दिल्ली विश्वविद्यालय ने मैच जीते।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि केकेएफआई के सचिव एमएस त्यागी,लक्ष्मण अवार्डी रविकांत मिश्रा, वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्या डॉ. वंदना पाठक, प्रति-कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, वित्त अधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीरज कुमार सिंह,अधिष्ठाता प्रशासन प्रो. सुधान्शू पाण्डिया, विभागाध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार यादव, डॉ.आरपी. सिंह, डॉ. विशाल शर्मा, डॉ. राम किशोर, डॉ. आशीष कुमार कटियार, निमिषा सिंह कुशवाहा आदि मौजूद रहीं।
पहले दिन का परिणाम—पहले मैच में डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा ने वीएमएस यूनिवर्सिटी देहरादून को 19 अंक से पराजित किया। दूसरे मैच में दिल्ली विश्वविद्यालय ने एसयू सहारनपुर को 13 अंक से हराया।