Kanpur: शहर में 28 फरवरी से ग्रीनपार्क में होने जा रही कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) के तीन दिवसीय ट्रायल के बाद गुरुवार को चयनित लगभग 225 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जिनके मध्य शुक्रवार से अभ्यास मैच खेले जायेंगे।
केसीए चेयरमैन डा. संजय कपूर ने बताया कि ट्रायल के पश्चात चयनकर्ताओं ने जिन खिलाड़ियों का चयन किया है, उनके मध्य 14 सदस्यीय 16 टीमें बनायी गयी है। इन सभी टीमों को चार पूल में बांटकर टी-20 अभ्यास मैच कराये जायेंगे। शुक्रवार को एचएएल, कमला क्लब और कानपुर साउथ मैदान में दो-दो मैच खेले जायेंगे। यह अभ्यास मैच 31 से 4 फरवरी तक खेले जायेंगे। इसके साथ ही अभ्यास मैच में जो खिलाड़ी चयनित होंगे, उनका पांच फरवरी को फिटनेस टेस्ट कराया जायेगा। बोर्ड ट्राफी खिलाड़ी सीधा नीलामी प्रक्रिया में शामिल होंगे।