Kanpur । नेपाल टेनिस बॉबल क्रिकेट फेडरेशन के तत्वावधान में इंडो-नेपाल इंटरनेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट सीरीज नेपाल के पोखरा में 29 से 4 जनवरी तक खेली गई। इसमें शामिल हुई भारतीय टीम में दो खिलाड़ी कानपुर से भी खेलने गए थे। इसमें आदित्य शुक्ला और आदित्य यादव बतौर बल्लेबाज टीम में चयनित हुए थे। दोनों की खिलाड़ी एलेन हाउस स्कूल खलासी लाइन के हैं। भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट टीम इस प्रतियोगिता में उपविजेता रही। दोनों ही खिलाड़ियों की उपलिब्ध पर स्कूल की प्रिंसिपल रुचि सेठ ने शुभकामनाएं दी।
साथ ही टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव इमरान लारी, यूपी टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मिक्की लारी, संयुक्त सचिव रामेंद्र सिंह, कानपुर टेनिस बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यप्रकाश तिवारी, कोषाध्य हरबंश सिंह चौहान, कोच अर्पित तिवारी, विकास विक्टर ने भी दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी