Kanpur । 57वीं इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को कैंट स्थित बिलबांग हाई स्कूल में हुआ। जिसमें विभिन्न स्कूलों के 173 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता आठ ग्रुप के बालक एवं बालिका वर्ग में आयोजित हुई। पहले दिन पांच राउंड के मुकाबले खेले गये जिसमें अंडर-8 में पं.दीनदयाल स्कूल के अधिराज राठौर ने पांच अंक लेकर पहला, चिंट्ल्स स्कूल के राघव चोपड़ा और सुघर सिंह एकेडमी के समयक गौतम चार-चार अंक लेकर क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं।
बालिका वर्ग में द्रिशा अग्रवाल पांच अंकों के साथ पहले, चिंटल्स की शांभवी मिश्रा चार लेकर दूसरे तथा शीलिंग हाउस की अभिज्ञा तिवारी तीन अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। अंडर-11 में डीपीएस कल्याणपुर के अद्विक महेश्वरी पहले, वीरेंद्र स्वरूप के दक्ष सुराना दूसरे, पदमपत सिंघानिया के रियांश कुमार तीसरे पर हैं।
बालिका वर्ग में बिलाबांग की सांनवी ओमर पहले, वीरेंद्र स्वरूप की कनिषा दूसरे तथा शीलिंग हाउस की आद्रिका गोयल तीसरे स्थान पर हैं। अंडर-15 में केवी कैंट के सिद्धार्थ राठौर पहले, चिंटल्स के अरनव गुप्ता दूसरे, प.दीनदयाल के राघव दुबे तीसरे पर तथा अंडर-17 में वीरेंद्र स्वरूप के प्रांजल सिंह पहले, विराज गुप्ता दूसरे, ऑक्सफोर्ड के शुभ अवस्थी तीसरे स्थान पर हैं। बालिका वर्ग में वीरेंद्र स्वरूप की अंकिता त्रिवेदी पहले, पदमपत सिंघानिया की काशवी गुप्ता दूसरे तथा भाविका वर्मा तीसरे पर हैं।