Friday, December 12, 2025
HomeखेलKanpur : सेमीफाइनल में आदर्श व रोवर्स का दबदबा, खिताबी जंग शनिवार...

Kanpur : सेमीफाइनल में आदर्श व रोवर्स का दबदबा, खिताबी जंग शनिवार को

Kanpur । नौवीं पंडित दिनेश मिश्रा टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप में शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। इसमें आदर्श एकादश ने कानपुर साउथ को चार विकेट से तथा दूसरे सेमीफाइनल में रोवर्स ने पीएसी एकादश को नौ विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। शनिवार को खिताबी मुकाबले में आदर्श बनाम रोवर्स एकादश के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

साउथ मैदान किदवई नगर में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में केडीएमए एकादश 19.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 112 रन ही बना सकी। कप्तान सतनाम (28) और सुधांशु (23) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। गेंदबाजी में रोवर्स के अक्षय और देवांश ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जवाब में रोवर्स एकादश ने लक्ष्य को 16.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। मैच में सुब्रत प्रसाद तिवारी मैन आफ द मैच चुना गया।

वहीं, दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में कानपुर साउथ एकादश ने 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए। जवाब में आदर्श एकादश ने लक्ष्य को 18.5 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर खिताब के लिए दावेदारी पेश की। मैच में 28 रन और दो विकेट लेकर आलराउंडर प्रदर्शन करने वाले मनीष यादव मैन आफ द मैच चुने गए।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...