Kanpur: देश की सबसे बड़ी शहरी लीग कानपुर प्रीमियर लीग (KPL) की नीलामी और भव्य ट्रॉफी अनावरण के बाद अब गुरुवार को सभी छह टीमों की जर्सी लॉंच की जायेगी। यह कार्यक्रम ग्लेमर से भरपूर होगा। जिसके लिए बॉलीवुड अदाकारा चित्रांगदा सिंह खुद सभी टीमों की ड्रेस पहनकर रैंप वॉक करेंगी।
केसीए चेयरमैन डा. संजय कपूर ने बताया कि केपीएल को देश की सबसे बड़ी शहरी क्रिकेट लीग बनाने के लिए हम अपना प्रत्येक आयोजन उच्च स्तर का करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। खिलाड़ियों की नीलामी और ट्रॉफी के अनावरण के बाद अब 27 फरवरी को सभी छह टीमों की ड्रेस लॉंच की जायेगी। जिसके लिए हमने बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह को आमंत्रित किया है। चित्रांगदा के साथ हमने 14 मॉडल भी बुलायी है जो सभी टीमों की जर्सियां पहनकर रैंप वॉक करती नजर आयेंगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान शहर के सभी गणमान्य व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया जायेगा। रैंप वॉक पर सभी टीमों के मालिक भी अपनी किट को पहनकर जलवे बिखरेंगे। गौरतलब है कि केपीएल का शुभारम्भ दो मार्च से ग्रीनपार्क स्टेडियम में किया जा रहा है। इस लीग में छह टीमें मयूर मेरिकल्स कल्याणपुर, प्राइम इंडियंस गोविंद नगर, टीएसएच आर्य नगर, गंगा बिठूर, सीसामऊ सुपरकिंग्स और जेके कैंट स्पार्टंस शामिल हैं।