Kanpur ।कानपुर सुपर प्रीमियर लीग के मैच में मनीष मल्होत्रा क्रिकेट एकेडमी ने मां अंबे मार्बल स्टार्स को दो विकेट से पराजित किया। श्रेष्ठ खेल के लिए अभिजीत सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
श्यामनगर स्थित आरपीसीए क्रिकेट मैदान पर खेले गए मुकाबले में मां अंबे मार्बल स्टार्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन बनाए।
टीम से उदय ने 43, शुभम यादव ने 37 व आयुष सिंह ने 29 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में अभिजीत सिंह ने तीन, शिवम शुक्ला व शोएब अली ने दो-दो व अंश कौल ने एक विकेट अपने नाम किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मनीष मल्होत्रा क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 157 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। जीत में अनिरुद्व सिंह ने 48, अभिजीत सिंह ने 24, माही कटियार ने 21 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में उदय, शुभम यादव, फरहान गाजी ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।


