Wednesday, January 14, 2026
HomeखेलKanpur : महिला समिति के बैडमिंटन टूर्नामेंट में आरती व कीर्ति की...

Kanpur : महिला समिति के बैडमिंटन टूर्नामेंट में आरती व कीर्ति की जोड़ी छाई

Kanpur ।आईआईटी कानपुर में महिला समिति की ओर से तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ एसपीईसी चेयरमैन प्रो. राहुल मंगल ने किया। महिला एकल वर्ग में आरती ने स्वर्ण पदक जीता। कीर्ति भटनागर को रजत पदक और निकिता को कांस्य पदक मिला। महिला युगल वर्ग में कीर्ति और आरती की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता।

पूजा गोपाकुमार और चंदना की जोड़ी ने रजत पदक तथा अंजली और निकिता की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता। मिक्सड युगल में कीर्ति और नागेश की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं, आरती और नवीन की जोड़ी ने रजत पदक तथा पल्लवी अग्रवाल और मयूर अवस्थी की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. कांतेश बलानी, प्रो. धारवत श्रीनिवास, प्रो. राहुल मंगल, डॉ. जैस रहे। अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रो. पंकज जैन का सम्मान किया गया।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...