Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeSports NewsKanpur: कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के सेकेण्ड हाईएस्ट स्कोरर बने आराध्य यादव

Kanpur: कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के सेकेण्ड हाईएस्ट स्कोरर बने आराध्य यादव

Share

कानपुर। ग्रीनपार्क में खेले जा रहे कर्नल सीके नायडू ट्राफी के मुकाबले में शनिवार को गोवा के खिलाफ 320 रनों की शानदार पारी खेलने वाले उत्तर प्रदेश टीम के कप्तान आराध्य यादव ने बीसीसीआई के इस घरेलू टूर्नामेंट के रिकार्ड बुक में अपना नाम शामिल कर लिया है।

वर्ष 1973-74 से खेली जा रही अंडर-23 आयु वर्ग की इस ट्राफी में आराध्य एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गये हैं। उन्होंने पिछले वर्ष अपनी ही टीम के समीर रिजवी के द्वारा सौराष्ट्र के खिलाफ बनाये गये 312 रनों के रिकार्ड को तोड़ा। वहीं कर्नल सीके नायडू ट्राफी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड भी इस सीजन में हरियाणा के बल्लेबाज यशवर्धन दलाल ने अपने नाम किया है। उन्होंने इसी माह दस नवंबर को मुंबई के खिलाफ नाबाद 428 रनों की रिकार्ड पारी खेली थी। यशवर्धन ने अपनी नाबाद पारी में 465 गेंदों का सामना किया जिसमें 46 चौके व 12 छक्के शामिल थे। गोवा के खिलाफ आज आराध्य ने अपनी 320 रनों की रिकार्ड पारी के लिए 412 गेंदों का सामना किया जिसमें 38 चौके व एक छक्का शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Trending Now

Kanpur: कानपुर मंडल सब जूनियर बालिका कुश्ती टीम चयनित

Kanpur: उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय द्वारा मुरादाबाद में 22 से 24 नवंबर तक होने वाली राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता के लिए गुरुवार...