Kanpur । जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन कल्याणपुर आवास विकास स्थित कारवर पब्लिक स्कूल में हुआ। इसमें 350 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में आकांक्षा कराटे क्लासेज एंड स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान पाया।
एकेडमी के हेड राज प्रताप ने बताया कि एकेडमी के 56 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें से 26 खिलाड़ियों ने पदक अपने नाम किए। उन्होंने खिलाड़ियों और कोच अनन्या पाल, टीम मैनेजर मोहित सिंह को बधाई दी।
पदक विजेता खिलाड़ी-अक्षत सचान, कृष्णा यादव, वैभवी पटेल, आयुष सिंह चौहान, शिवांश तिवारी, अर्शीका पोरवाल, काव्यांश सचान, आराध्य सचान,अनुराग बाजपेई, अद्रिका कटियार, निमिष सचान,प्रज्ञान सोनी, हर्षिका सचान, अय्याश सिंह, कृष्णा श्रीवास्तव्र, ओम वर्मा, दृष्टि सिंह ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। जबकि, आध्या कटियार, ओम वर्मा,अध्विका बर्मा ने रजत पदक और अविरल वर्मा, शौर्य सिंह, युवराज शुक्ला, आयुष पाल,आयुष्मान सिंह राठौर ने कांस्य पदक अपने नाम किया।