Sunday, July 20, 2025
HomeखेलKanpur : एएए क्रिकेट क्लब,जीटीबी लीजेंड्स और कानपुर शेमशर्स जीते

Kanpur : एएए क्रिकेट क्लब,जीटीबी लीजेंड्स और कानपुर शेमशर्स जीते

Kanpur ।कानपुर सुपर प्रीमियर लीग बिग बैश सीजन-3 फॉर वेटरंस कप के पहले मैच में एएए क्रिकेट क्लब ने द चैलेंजर्स को 39 रन से मात दी। दूसरे मैच में जीटीबी लीजेंड्स ने जेबीके इलेवन को 11 रन से हराया। तीसरे मैच में कानपुर शेमशर्स ने रॉयल वॉरियर्स को छह विकेट से पराजित किया।
एमसीसी बंथर मैदान पर खेले गए पहले मैच में एएए क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में सात विकेट पर 183 रन बनाए। टीम से अफक ने 35 व प्रणव ने 32 रन बनाए, तो गेंदबाजी में ह​र्षित व रजत ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में द चैलेंजर्स की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 144 रन ही बना सकी। इसमें ​शिवम सेठ ने 68 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अनूप व मो. तल्हा ने दो-दो विकेट चटकाए। प्लेयर ऑफ द मैच मो. तल्हा बने।
एमसीसी बंथर मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में जीटीबी लीजेंट्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 216 रन बनाए। टीम से सचिन ने 75 रन,अ​भिनव शर्मा ने 44 व चेतन ने 40 रन बनाए, तो गेंदबाजी में आदित्य ने दो विकेट
चटकाए। जवाब में जेबीके इलेवन की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 205 रन ही बना सकी।
टीम से रोहित ने 71 व क्लार्क ने 72 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में संतोष ने तीन, अ​भिनव व चेतन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। प्लेयर ऑफ द मैच अ​भिनव को चुना गया।तीसरे मैच में गंगा बैराज ​स्थित बीसीए मैदान पर रॉयल वॉरियर्स ने 18 ओवर में 112 रन बनाए। टीम से जसप्रीत सिंह ने 22 व महेंद्र ने 18 रन जोड़े, तो गेंदबाजी में नीरज शर्मा ने चार व प्रखर ने तीन विकेट झटके।
जवाब में कानपुर शेमशर्स ने 12.1 ओवर में चार विकेट पर113 रन बनाकर मैच जीता। जीत में अनिकेत ने 37, शुभांक ने 29 रन बनाए, तो गेंदबाजी में ​
शिब्बू ने दो विकेट चटकाए। प्लेयर ऑफ द मैच प्रखर पांडे को चुना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...