Tuesday, January 13, 2026
HomeकानपुरKanpur : जाजमऊ टेनरी में जहरीली गैस से मजदूर की मौत

Kanpur : जाजमऊ टेनरी में जहरीली गैस से मजदूर की मौत

Kanpur । जाजमऊ इलाके की हुमेरा टेनरी में सुरक्षा मानकों की अनदेखी का खामियाजा एक मजदूर ने अपनी जान देकर चुकाया। महाराजपुर के विजय नगर निवासी 37 वर्षीय शिव कुमार चमड़े के ढोल में काम करते समय जहरीली गैस की चपेट में आ गए। उन्हें तुरंत रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप: प्रबंधन की लापरवाही
मृतक के परिवार में पत्नी साधना और चार बच्चे हैं। परिजनों का आरोप है कि टेनरी प्रबंधन ने घटना को दबाने की कोशिश की। मृतक के ससुर शिवभक्त ने बताया कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी और लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।
मुआवजे की मांग, टेनरी संचालक का घेराव
परिजनों ने टेनरी संचालक रिजवान के डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास का घेराव कर 20 लाख रुपये मुआवजे की मांग की। मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए और हंगामा किया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया गैस की चपेट में आने से मौत हुई। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस घटना की पूरी जांच कर रही है और सुरक्षा नियमों की अनदेखी के आरोपों की पड़ताल कर रही है।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...