Kanpur। जिला युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से सीसामऊ में सांसद-विधायक खेल
स्पर्धा का 17 से 18 दिसम्बर तक होगा। यह जानकारी जिला युवा कल्याण अधिकारी आरती
जायसवाल ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, खो-खो, रस्साकसी,भारोत्तोलन, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, जूडो, फुटबॉल एवं शतरंज जैसे खेल शामिल हैं। सभी खेल प्रतियोगिताएं पुरुष व महिला वर्ग के साथ-साथ सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्गों में
कराई जाएंगी। कार्यक्रम के अनुसार बीएनएसडी शिक्षा निकेतन मैदान पर 17 दिसम्बर को खेल स्पर्धा का विधिवत उद्घाटन होगा।
जिसमें पहले दिन एथलेटिक्स, कबड्डी, रस्साकसी,फुटबॉल, खो-खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, शतरंज और भारोत्तोलन की प्रतियोगिताएं होंगी। 18
दिसम्बर को ग्रीनपार्क में कुश्ती और जूडो की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जिला युवा कल्याण विभाग ने क्षेत्र के समस्त युवा खिलाड़ियों से अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कर खेल स्पर्धाओं में भाग लेने की अपील की है।


